न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड स्थित चक सिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में कैंपस सिलेक्शन के दौरान उदा मंडी के अंतर्गत उदा मंडी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा के द्वारा 11 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट किया गया। कैंपस सिलेक्शन में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली तथा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। कुल 11 में से 7 छात्र-छात्राएं वैशाली के तथा 4 छात्र-छात्राएं समस्तीपुर के चयनित किए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने हर्ष के साथ बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशन में लगातार छात्र-छात्राओं का कैंपस-सिलेक्शन महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के देखरेख में किया जा रहा है। अत्यंत गर्व की बात है कि विभाग के निर्देशन में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं का कैंपस सिलेक्शन हो रहा है। आगे आपने बताया कि महाविद्यालय का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल समय-समय पर सारणी के अनुसार रोजगारपरक प्रतिस्पर्धा, वर्कशॉप, सॉफ्टवेयर ट्रेंनिंग, मांक-इंटरव्यू, स्पेलिंग-टेस्ट, एसे-कंपटीशन, डिबेट, ग्रुप-डिस्कशन, एक्सटेंपर इत्यादि के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास का सफल प्रयास किया जा रहा है; जिसका सुखद परिणाम सामने आने लगा है। किसी भी संस्थान के प्राचार्य के लिए इससे बड़े गर्व की बात नहीं हो सकती। सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेकर कठिन-परिश्रम कर बीटेक करने के दौरान ही रोजगार हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया।

महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवांगी सक्सेना, प्रो. प्रियंका झा, प्रो. धर्मेंद्र कुमार तथा प्रो. जैनब के द्वारा यह बताया गया कि छात्र-छात्राओं का चयन तीन चरणों में संपन्न किया गया। प्रथम चक्र में रिसोर्स पर्सन सैफ सिद्दीकी तथा ललित भारद्वाज के द्वारा एक्सपर्ट टॉक किया गया। द्वितीय चक्र में ऑनलाइन-टेस्ट का आयोजन किया गया तथा अंतिम चरण में साक्षात्कार के आधार पर छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया। पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान प्रो. अभिषेक कुमार तथा प्रो. राहुल कुमार के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
डॉ. सक्सेना ने बताया कि अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली से राहुल कुमार, ऋषि कुमार, सुनील कुमार, रवीना कुमारी, गौतम कुमार, नितेश कुमार तथा रासबिहारी प्रसाद यादव तथा अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर से रितिक रोशन, राजनंदनी कुमारी, प्रीति कुमारी एवं प्रीति कुमारी को चयनित किया गया है।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रिसोर्स पर्सन को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित मिथिला पेंटिंग भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। लगातार हो रहे छात्र-छात्राओं के कैंपस सिलेक्शन से अन्य विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है।
