बिदुपुर (वैशाली)। बिदुपुर थाना क्षेत्र के बालाटांड गांव में कर्ज दिए गए पैसे की मांग करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि पैसे मांगने पर आरोपी ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की, जिसमें मां, बेटी और बेटे को गंभीर चोटें आईं। घायल सभी बिदुपुर अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज कराया।
पीड़ित बालाटांड निवासी कान्ति देवी के पुत्र ने बताया कि उन्होंने गांव के ही बबलू पासवान को कुछ समय पहले रुपये उधार दिए थे। वे बाहर रहते हैं और हाल ही में गांव आए थे। जब उन्होंने बबलू पासवान से अपने पैसे वापस मांगे, तो वह आक्रोशित हो गया।
आरोप है कि इसी बात को लेकर बबलू पासवान ने पीड़ित के घर में जबरन घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कान्ति देवी, उनकी बेटी और बेटे के साथ बेरहमी से पिटाई की गई। मारपीट में कान्ति देवी के सिर में गंभीर चोट आई।
घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा बिदुपुर थाना में लिखित आवेदन दे कर कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।
