न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर (वैशाली)। बिदुपुर अंचल अधिकारी द्वारा थाना अध्यक्ष बिदुपुर को एक लिखित आवेदन देकर प्रमोद यादव एवं लगभग 50 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में आरोप कहा गया है कि जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
अंचल अधिकारी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रमोद यादव एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा हाजीपुर–जंदाहा मुख्य मार्ग (NH-322) को ढेवा चौक मोहिउद्दीनपुर ढाला के समीप अवरुद्ध कर जामकर उपद्रव किया गया। सड़क जाम करने के कारण आम जनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा इस दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने का भी प्रयास किया गया।
बताया जाता है कि बीते बुधवार को बालाटांर गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जख्मी अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर टाउन थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन गांव लौट आए। बीते गुरुवार की सुबह ग्रामीणों के साथ मृतक का शव हाजीपुर–जंदाहा मुख्य मार्ग पर ढेवा चौक के समीप मोहिउद्दीनपुर ढाला के पास रख दिया गया तथा आगजनी कर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे और प्रशासन विरोधी नारेबाजी भी कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, घटना को लेकर कुछ लोग दबी जुबान से छत से गिरने की आशंका की भी चर्चा कर रहे हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।हालांकि इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारी से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही किसी तरह की कारवाई करेंगे।वे इस मामले में वरीय पदाधिकारी से परामर्श लेंगे।
