
न्यूज़ डेस्क, वैशाली ।(बिहार)। जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक दबंग व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते 50 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रजिया देवी (पति: हरेंद्र राम) के रूप में हुई है।
मृतका के पोते पियूष और प्रिंस ने बताया कि उनकी दादी सुबह घर से लगभग 100 मीटर दूर शौच के लिए गई थीं। इसी दौरान गांव के ही हरिचरण सिंह (पिता: लाल बहादुर सिंह) ने उन्हें रोककर गला दबाकर हत्या कर दी।
मृतका के पति हरेंद्र राम ने बताया कि जिस खेत में उनकी पत्नी शौच के लिए गई थीं, वह हरिचरण सिंह की जमीन है। वह अक्सर लोगों को अपने खेत में शौच करने से मना करता था, क्योंकि वहां केला की खेती की गई है। उन्होंने आगे बताया कि घटना के समय आरोपी लुंगी पहने हुए था, और उसी लुंगी को खोलकर महिला का गला कस दिया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद जब आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तब मृतका के पति ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। हरेंद्र राम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, सभी विवाहित हैं।वहीं, आरोपी हरिचरण सिंह एक किसान है। उसके चार बेटे हैं, जिनमें से तीन सरकारी नौकरी में और एक निजी नौकरी में कार्यरत है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी अक्सर गांव वालों को अपने खेत में शौच करने से रोकता था और इस बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी रहती थी।घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक सतीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से निष्पक्ष जांच तथा दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने शव को हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई पुलिस का पक्ष:बिदुपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।