न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा हाजीपुर शहर में ट्रैफिक जाम से आम जनता को राहत दिलाने के मद्देनजर विस्तृत ट्रैफिक प्लान हेतु पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की गई। उक्त महत्वपूर्ण बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ एक समेकित विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी द्वारा शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में सुचारू और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार करना था।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि हाजीपुर शहर की वर्तमान ट्रैफिक स्थिति का विस्तृत विश्लेषण कर एक समेकित कार्ययोजना तैयार की जाए, जिसमें जाम की प्रमुख वजहों की पहचान के साथ उनके स्थायी समाधान शामिल हों।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए शहर में फैले अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी हाल में सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुकानदार यदि अपने दुकान या प्रतिष्ठान के आगे सड़क पर अवैध ढंग से विस्तार करते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए शहर के मुख्य चौक चौराहों और व्यस्त सड़कों पर अतिरिक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। यह दल लगातार निगरानी रखेगा और यातायात को नियंत्रित करेगा। साथ ही परिवहन और पुलिस विभागों को निर्देश दिया गया कि वे यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई को सख्ती से लागू करें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता के साथ यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए कार्य कर रहा है। विस्तृत ट्रैफिक प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन के बाद हाजीपुर शहर को जाम की समस्या से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
CMO Bihar
Home Department, Govt. of Bihar
#TransportDepartment
