
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर थाने के शीतलपुर कमालपुर पंचायत चकमसुद शिव मंदिर मठ के आम के बगीचे में रविवार अपराह्न दो बच्ची आसमानी बिजली के चपेट में आ गई जिसमे एक की मौत हो गई जबकि दूसरी गम्भीर रूप से झुलस गई। जिसे बिदुपुर अस्पताल से रेफर के बाद हाजीपुर सदर ले जाया गया है। जहां उसकी इलाज चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुतुबपुर चकमसुद के दिनेश साह की बेटी मुस्कान कुमारी और मनोज दास की पोती अंकिता कुमारी दोपहर हल्की हवा चलने के बाद आम के बगीचे में आम चुनने के लिये अन्य टोले के बच्चे,बच्चियों के साथ घर से निकल गई।हल्की बारिश के बीच ही आसमानी बिजली गिरी जसके चपेट में दोनो आ गई।दोनो को वही छोड़ बच्चे भागे भागे घर पहुचे और घटना को लेकर शोर मचाया जिसके बाद लोग घटना स्थल पर पहुचे।
मुस्कान की मौत के बाद उसके घर मे कोहराम मच गई है वही अंकिता की हालत गम्भीर है। सूचना मिलते हीं बिदूपुर अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंची। जिसके बाद इलाजरत बच्ची को भी देखने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुँच इलाजरत बच्ची का हालचाल लिया तथा पीड़ित परिवार को प्रसाशन कि तरफ से हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया l
बताते चले कि मॉनसून में बिहार सरकार के आपदा विभाग द्वारा आसमानी बिजली से बचाव को लेकर कई तरह की वैधानिक चेतावनी और सलाह अलग अलग माध्यमो से दी जा रही है।लेकिन इन सावधानियों को लोग अनदेखा करते है। क्षेत्र में अभी भी बगीचे में आम लदे परे है। व्यपारी सहूलियत से आम तोरबा रहे है।लेकिन बारिश और आंधी शुरू होते ही हुजूम के हुजूम बच्चे,मर्द सहित महिलाएं भी बगीचे में आम चुनने के लिये पहुच जाते है और हादसों के चपेट में आ जाते है। वानीश्री न्यूज़ सभी लोगों से अपील करता है कि आपदा विभाग के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन जरूर करें।