
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। होमियो जागृति मंच ट्रस्ट की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित मानवाधिकार टुडे के संपादक प्रखर पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ शशि भूषण कुमार को सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह का आयोजन हॉस्पिटल रोड स्थित आशीष कॉम्पलेक्स परिसर में किया गया।
विदित हो कि डॉ. शशि भूषण जी को सार्क अंतरराष्ट्रीय जर्नलिस्ट फोरम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ,नेपाल के काठमांडू में वैशाली की मातृभाषा बज्जिका के संवर्धन संरक्षण एवं प्रचार में योगदान के लिए नेपाल के मातृभाषा के जनक के नाम से पहली बार किसी भारतीय को सम्मानित किया गया। डॉ. शशि भूषण जी विश्व के अनेक देशों में बज्जिका के प्रचार प्रसार के लिए सतत प्रयत्नशील है।
होम्यो जागृति मंच ट्रस्ट की ओर से उनके इस कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दी गयी। सम्मान समारोह में डॉ अमर आलोक,डॉक्टर एम पी सिंहा,डॉक्टर अजीम अंसारी, डॉक्टर कृष्ण कुमार,डा अमरेश कुमार सिंह डॉ कुंदन कुमार ने उन्हे माल्यार्पण कर बुके प्रदान किया, साथ ही अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।