
सहरसा
न्यूज डेस्क नगर निगम, वार्ड नं0-10, में कहरा कुटी से साहु टोला बेंगहा के नगर निगम की बनी अर्दधनिर्मित सड़क पर लूट की मंशा से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दुबारा निर्माण हेतू कार्यादेश देने के संबंध में निगम पार्षद अनिता देवी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होने कहा कि
नगर निगम वार्ड नं0-10, में कहरा कुटी से साहु टोला बेंगहा के नगर निगम की बनी अर्द्धनिर्मित सड़क पर लूट की मंशा से ग्रमीण कार्य विभाग द्वारा दुबारा निर्माण हेतू कार्यादेश दिया गया है। जबकि इस सड़क पर पूर्व से नगर निगम का शिलापट्ट भी लगा है। आधा कार्य पूर्व में ही कर दिया गया है। शेष भाग निर्माण भी नगर निगम द्वारा प्रस्तावित है। मेरे द्वारा इसकी लिखित सूचना भी शिलापट्ट के फोटो सहित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिनां 21 अगस्त 2025 को दिया गया है। जिसकी प्रति श्रीमान् को भी दी गई है। इस आवेदन के साथ संलग्न है।बावजूद इसके लूट की मंशा से नगर निगम के शिलापट्ट लगे इस सड़क पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा भी एक शिलापट्ट लगाया है। यह कार्य पूरी तरह सरकारी राशि की लूट के मंशा से किया गया प्रतीत होता है। इस मामले में स्वंय हस्तक्षेप कर मामले की जांच कर कार्य को रोकने और सरकारी राशि की लूट को रोकने की कृपा किया जाय।