
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में भीम समग्र योजना को लेकर पंचायत से जुड़े विभिन्न विभाग के कर्मियों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने किया।
मौके पर संबोधित करते बीडीओ ने दलित और महा दलित से संबंधित सभी 22 योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि एक एक टीम हर पंचायत में कार्य करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति किसी योजना से वंचित है या नहीं। इसी आलोक में शतप्रतिशत क्रियान्वयन को संपन्न करना है।
उन्होंने कहा कि हमें यह देखना है कि कोई ऐसा दलित या महादलित परिवार है जिन्हें आवास योजना नहीं मिला हो या जॉब कार्ड नहीं मिला हो या कोई अन्य योजना नहीं मिली हो। सर्वे के बाद विशेष विकास शिविर का आयोजन कर शत प्रतिशत अनुपालन हेतु शिविर का आयोजन किया जाय।
कार्यशाला में बीडीओ के अलाव बीपीआरओ अभिषेक पाठक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनिशा कुमारी, बीईओ अरुण कुमार आदि ने भी संबोधित करते हुुुविभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत सचिव, विकास मित्र, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, जीविका कार्यकर्ता के अलावा बिजली विभाग के लिपिक रंजन कुमार, प्रखंड लिपिक मनीष कुमार मौजूद थे।