मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया गांव स्थित हनुमान चौक के पास पिपरा–समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर मंगलवार अहले सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया।
घायल युवकों की पहचान पकठौल गांव निवासी अरविंद चौरसिया के पुत्र प्रेम कुमार एवं मनोज सहनी के पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई है, अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरी चोटें हैं, जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिपरा की ओर से 18 पहिये वाली बालू लदी ट्रक तेज गति से आ रही थी। दहिया हनुमान चौक के समीप भगवानपुर की ओर से आ रही अपाची बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के निर्देश पर एएसआई अजय कुमार एवं डायल 112 पुलिस टीम के पदाधिकारी रोहित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर थाना ले आई है।
घटना के बाद घटनास्थल और पीएचसी परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
