
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत
बिदुपुर के रामदौली खेल मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनायी गयी। साथ ही तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की जमकर आलोचना की। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि राघोपुर में हम एक बार किला ढाह चुके है अबकी बार भी ढाह देंगे।
इस बार तेजस्वी यादव पूर्व विधायक हो जाएंगे। एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 11 साल में 14 लाख करोड़ रुपये दिए है जिसका विकास का असर दिख रहा है। उन्होंने पटना, पूर्णिया, दरभंगा एयरपोर्ट को चमका दिया है जो आज दिख रहा है। भले ही पप्पू यादव दम भर ले कि उन्होंने यह काम किया है लेकिन जनता सब समझ रही है। कश्मीर में जब धर्म पूछ कर लोगो को मारा गया तो नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को ठंडा कर दिया। यह वह प्रधानमंत्री है जो आंख दिखाने वाले को छोड़ते नही हैं। हम एनडीए के लोग काम करने वाले है। बिहार सरकार में मैं बतौर उधोग मंत्री रहते हुए 17 एथेनॉल फैक्ट्री स्थापित करवाया जिसके कारण मक्का के किसानों को 14 से 17 के बदले 22 से 25 रुपये मक्का का कीमत मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास करने वाले लोग हैं। उनके प्रयास से बिहार में चमचमाती सड़के हैं, बिजली चमक रही है और जब बिजली आएगी तो लालटेन का जाना तय है।
मौके पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि हम सड़क की बात, बिजली की बात, मेडिकल कालेज की बात, विकास की बात करते हैं तो वे बात करने से कतराते हैं। बिहार में पहली बार 17 लाख श्रमिको के खाते में पांच हजार रुपये की अनुदान की राशि एकमुश्त में दी गयी जिसमें वैशाली में 24 हजार श्रमिको को दिया गया। मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट बिजली फ्री किया जिसमें वैशाली जिले के 4 लाख 53 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया जिसमें 17 लाख 59 हजार रुपया सरकार ने खर्च किया। 400 से बढ़ाकर पेंशन योजना की राशि 1100 रुपये कर दिए।
आगे एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा है। मुख्यमंत्री ने जो भी वादा किया उसको पूरा किया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हेलीकॉप्टर में बैठ कर मछली खाने वाले आज वोट का समय आया है तो मंदिर में माथा टेक रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय गठबंधन के लोगो को एकजुट होकर राघोपुर में एनडीए की जीत और तेजस्वी की हार कराने की अपील की। इससे पहले श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लोजपा राजू तिवारी, राजीव रंजन प्रसाद, जितेंद्र नाथ पटेल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह ने किया एव संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने किया। मौके पर जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, लोक मोर्चा के जितेंद्र नाथ पटेल, पूर्व विधायक कृष्णनंद यादव इत्यादि ने अपने विचार रखे। मौके पर भाजपा नेता अरविंद राय, रालो मंच से कमल प्रसाद सिंह, अरविंद पासवान, डॉ प्रेम कुशवाहा, लालदेव राम, नागेश्वर राय, प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, राजेश्वर प्रसाद मुकेश, संजीव कुमार सिंह, लालदेव राम आरएलएम जितेंद्र नाथ पटेल, शत्रुघ्न गुप्ता, गजेंद्र भगत, राधाकांत सिंह, टिंकज कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, भारतेंदु ऋतुराज, रामाकांत गिरी, रविरंजन कुमार, नलिनी भारद्वाज, विश्वजीत कुमार, धर्मेंद्र चौरसिया, गजेंद्र भगत, अनिल चौरसिया, सुरेंद्र ठाकुर, रविन्द्र भगत, पूर्व मुखिया शिवनारायण राय, मंतोष कुमार सिंह, राहुल कुमार, चंद्रकांत भास्कर आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।