न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख फूलकुमारी देवी की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक की गई। इस बैठक में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की गई और निचले इलाकों में पानी की स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर बाढ़ से प्रभावित लोगों की सूची तैयार करने की बात कही गई। चिकित्सा पदाधिकारी को सभी आवश्यक दवाओं, एन्टीभेनम इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था रखने एवं कैम्प लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। वहीं जिस इलाके में पानी कम हो रहा है या आस पास के इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, फॉगिंग कराने की बात कही गई।
वैसे विद्यालयों को चिन्हित करना जहां बच्चों को आने जाने में कठिनाई महसूस हो उन विद्यालयों को बंद रखने या अन्य आवश्यक उपाय करने की बात कही गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि बिदुपुर प्रखंड के कुछ पंचायतों के कुछ वार्डो में बाढ़ का पानी आया है प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और आवश्यक कार्य कर रही है। पानी कमने की स्थिति में फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव इत्यादि करने की व्यवस्था भी की गई है।
वहीं अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया कि निचले बाढ़ प्रभावित इलाकों में पॉलीथिन का वितरण कराया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन किया जा रहा है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने बताया कि सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध है एवं एन्टी वेनम भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। फॉगिंग और ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव भी भी कराया जायेगा।