
न्यूज डेस्क, वैशाली। मृत्युंजय कुमार पर भगवानपुर (बेगूसराय) विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में आ जाने से बछवाड़ा विधानसभा के मतदाताओं सहित प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
दोनों उम्मीदवार अपने अपने को महागठबंधन के ही उम्मीदवार बता रहे हैं, लेकिन खास कर भगवानपुर में राजद के कार्यकर्ताओं को अपने शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का इंतजार है। इसको लेकर मंगलवार को राजद प्रखंड कमिटी की बैठक भगवानपुर गांव स्थित राजद नेता महेश पोद्दार के आवसीय परिसर में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं से राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा ने कहा कि अभी जो बछवाड़ा विधानसभा चुनाव की स्थिति बनी हुई है, सभी लोग इससे अवगत हैं। चुनावी मैदान में भाकपा और कांग्रेस के जो उम्मीदवार हैं, वे दोनों महागठबंधन के ही उम्मीदवार बता रहे हैं। उन्होंने अपने राजद कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि किसी के बहकाबे में नहीं आना है, जल्द ही शीर्ष नेतृत्व के द्वारा महागठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। उसके बाद हमलोग चट्टानी एकता के साथ महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनावी समर में उतर जाएंगे।
उक्त मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता जाहिद अफसर, जीप सदस्य सह राजद नेता दिनेश चौरसिया, महेश पोद्दार, दिलीप यादव, नीतीश कुमार, बालेश्वर चौरसिया, बिंदेश्वर महतों, शंकर महतों, सुभाषचंद्र राय, कामेश्वर यादव, रामबदन ठाकुर, अभिषेक यादव, अखिलेश कुमार, मो0 आरिफ, राजद नेत्री गीता देवी सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।