न्यूज़ डेस्क वैशाली। वैशाली जिला प्रशासन द्वारा हर एक क्षेत्र में मिशन मोड में हर एक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेशानुसार आपका पंचायत आपका प्रशासन कार्यक्रम का आयोजन वैशाली प्रखंड के अमृतपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के वर्तमान मुखिया पति तथा पूर्व मुखिया सिकंदर पासवान ने किया।
शिविर में पंचायत के अनेक महिला पुरुष अपने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर शिविर में पहुंचे। संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा अनेक समस्याओं का मौके पर ही निष्पादन किया गया। वहीं अन्य समस्याओं को शीघ्र समाधान की बात कही गई। पूछे जाने पर पंचायत के मुखिया पति एवं पूर्व मुखिया सिकंदर पासवान ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश पर आज अमृतपुर पंचायत में अपना प्रशासन अपना पंचायत शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा उठाया गया इस प्रकार का कदम बहुत ही सराहनीय है इसके लिए हम जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं। शिविर में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए जिसे मौके पर ही निष्पादित कर दिया गया। वहीं आपूर्ति से संबंधित दो आवेदन तथा पंचायती राज से संबंधित दो आवेदन और मनरेगा से संबंधित पांच आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर पंचायत के मुखिया पति सिकंदर पासवान वीडियो अंजनी कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजू कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी सहित संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।