
विधानसभा आम चुनाव 2025 के अवसर पर वैशाली जिला के सभी आठ विधानसभा क लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए। चुनावी कार्य पर नजर रखने के लिए सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक का आगमन जिले में हो चुका है। जिला अतिथि गृह कक्ष में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमति वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा द्वारा सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई।
बैठक में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु कोषांगों द्वारा समग्र तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील बूथों की पहचान, फ्लैग मार्च, लाइसेंसधारियों से हथियार जमा कराने, एवं आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा वाहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, समाग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार सहिंता, व्यय अनुश्रवण, शिकायत निवारण आदि कोषांगों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कोषांग के नोडल पदाधिकारियों ने अबतक किए गए कार्य व तैयारी को लेकर बारी-बारी से प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया गया। वहीं सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक महोदय द्वारा मतदाताओं में विश्वास कायम रखने हेतु सतत गश्ती, विशेष जांच अभियान एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 123-हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री अभिनव चन्द्रा, 124-लालगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री विकास कुन्दल, 125-वैशाली विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री बल्लवंत सिंह, 126-महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्रीमति जे. कृति, 127-राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री जीवन बाबू के. 128-राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री अजय गुप्ता, 129-महनार विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री आकाश दीप एवं 130-पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री आशीष कुमार चौहान को प्रति नियुक्त किया गया है । वही पुलिस प्रेक्षक वैशाली के रूप में श्रीमति चैत्रा एन. की प्रतिनियुक्ति हुई है । सभी सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक का कार्यालय जिला अतिथि गृह में है।आम जन का उनके साथ मिलने का समय भी निर्धारित किया गया है जहां वे उनसे मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Bihar
#BiharAssemblyElection
#vote4vaishali
#ECISVEEP