
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रखंड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामाकांत गिरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सभी विभागों से जुडी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ हीं साथ प्रखंड और अंचल कार्यालय में बिचौलियों के हावी होने पर सवाल उठाए गए।
मौके पर सदस्य दिलीप कुमार सिंह ने दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत में दो माह से बिजली के ट्रांसफॉर्मर जले होने के बाबजूद नही लगाये जाने एवं वार्ड 8 में 11 हजार की तार को कवरिंग कराने की बात कही। वहीं हाजीपुर महनार रोड NH322b में पुराने स्थानों पर बन रहे पुल पुलिया के अलावा सर्वेक्षण कर नए स्थानों पर भी बनबाने पर बल दिया। वहीं प्रखण्ड परिसर अंतर्गत खेल मैदान में थाना द्वारा जप्त गाडियों को रखा गया उसपर भी चर्चा हुई। वही अमरेंद्र कुमार ने 325 आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली का कनेक्शन देने की घोषणा किये जाने के बाबजूद 25 प्रतिशत केंद्रों में बिजली का कनेक्शन नही पहुंच पाया है जिससे छोटे छोटे बच्चो को भीषण गर्मी में कठिनाई झेलनी पड़ रही है इसको लेकर भी सवाल पूछे। प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि बिदुपुर बाजार में अक्सर जाम लगा रहता है एम्बुलेंस में जा रहे मरीज को भी घण्टो इंतेजार करना पड़ता है। उन्होंने बिदुपुर बाजार की ट्रैफिक ब्यवस्था के लिए परमानेंट दो कॉन्स्टेबल प्रतिनियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खिलवत पंचायत के कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में एक्सपायर दूध का पैकेट सप्लाई किया गया है। इसपर सीडीपीओ सुश्री मीनाक्षी ने गम्भीरता से लेते हुए जांच कर अबिलम्ब करवाई का आश्वाशन दिया।
कई सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बिदुपुर पीएचसी सीएचसी में बदल गया लेकिन सुबिधा पीएचसी से भी बदतर हो गयी है हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा सिन्हा ने चिकित्सको की कमी की बात कही। सदस्य सरोज कुमार सिंह ने प्रखंड के 325 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सुबह का नहीं मिलने की बात कही और नाश्ता उपलब्ध कराने की मांग की।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक साथ 3 महीने जून, जुलाई और अगस्त का राशन मुहैया कराया गया है जिसमें जून और जुलाई के राशन 15 दिन के अंतराल पर देना है इसके लिए प्रचार प्रसार करने की मांग की ताकि इसका लाभ लाभुकों को मिल सके और गवन न हो। वहीं बिदुपुर प्रखंड में बाढ़ के समय हर बार नहर अतिक्रमण का दोषारोपण सरकार पर लगता है लेकिन कभी भी कोई इस दिशा में करवाई नही होती है। बिशनपुर, चेचर, कथौलीया आदि जगह नहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग उठी। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय 2 पर सवाल उठे आरोप लगाया गया है कि अमेंर और नावानगर पंचायत में कचरा उठाव का कार्य महीनों से बंद है जिसपर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने जल्द ही शीघ्र कचरा उठाव शुरू होने का आश्वाशन दिया।
सदस्यों ने आरोप लगाया है कि प्रखंड और अंचल कार्यालय बिचौलिए का अड्डा बन गया है,वही आरटीपीएस पर बिना पैसे दिए जाती आवासीय प्रमाण पत्र नही बनता है 14 दिन बीत जाने पर किसी न किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया जाता है। दाखिल खारिज भी बिना पैसे का नही होता है। सदस्यों ने एक साथ पदाधिकारियों और कर्मियों से अनुरोध किया है कि अपने कार्य शैली में ईमानदारी का प्रतिशत बढ़ा दे। वहीं उपाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश ने अंचलाधिकारी पर सम्मान न देने और कार्य मे मनमानी करने का आरोप लगाया।
साथ हीं साथ बिदुपुर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही। अंत मे अध्यक्ष रमाकांत गिरी द्वारा सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए बैठक की समाप्ति की गई । बैठक में बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज,बीपीआरओ अभिषेक कुमार त्रिपाठी,सीडीपीओ सुश्री मीनाक्षी, कार्यक्रम पदाधिकारी सविता कुमारी, शिक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा, कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार, धर्मबीर ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, डॉ संजीव कुमार निराला, सरोज कुमार सिंह, गुड्डू कुमार सहित तमाम विभाग के प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद थे।