न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बीते दिनों राघोपुर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से कौशल्या कुमारी पिता लालबाबू राय उम्र लगभग 16 वर्ष की डूबने से मौत हो गई थी।
मृत्योपरांत आपदा विभाग द्वारा राहत कोष से मिलने वाले राशि को अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने अंचल कार्यालय में सोमवार को लड़की के माता मीना देवी पति लाल बाबू राय को 4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस संबंध में अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया की बीते 19 सितंबर को माइल गांव निवासी लालबाबू राय की पुत्री कौशल्या कुमारी उम्र 16 वर्ष की मौत नहाने के क्रम में गहरे पानी मे चले जाने से हो गई थी।
इसको लेकर आपदा विभाग से मृतक कौशल्या कुमारी के परिजन को 4 लाख रुपये दिया जाना था जिसको लेकर कौशल्या की मां को आधिकारिक रूप से पहचान कराकर प्रदान किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह कुशवाहा एवं अन्य अंचल कर्मी मौजूद थे।