न्यूज़ डेस्क, वाणीश्री। बिदुपुर थाने के मझौली गाव में एक सनकी युवक और उसके परिवारवालों ने घर मे घुसकर एक परिवार के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। जब सम्बन्धित परिवार के सदस्य बाहर निकल कर सोर मचाने लगे तब दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर लेकर पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया और बेरहमी से सभी को ट्रैक्टर के रोटाबेटर चीर फार डाला। उसने सम्बन्धित परिवार के एक बुजुर्ग सहित चार महिला को गम्भीर चोटें पहुचाई। घटना मंगलवार सुबह की है जिसके बाद घायलों को बिदुपुर अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिये लाया गया जिसके बाद हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।
पीड़िता ने दी जानकारी–
मामले में परिवार की एक महिला अनुराधा देवी ने जानकारी दी कि बगलगीर सुबोध राय, पिता उमा राय ने उसके साथ छेड़खानी की और जबर्दस्ती करनी चाही। जिसका उसके द्वारा जानकारी परिवार के सदस्यों को दी गई।जिसके बाद जब घर मे मर्द सदस्य नही थे तब सुबोध राय लाठी लेकर घुस आए लोगो की पिटाई करनी शुरू कर दी।
सभी लोग बाहर आकर शोर मचाने लगे इसी बीच वह गया और ट्रैक्टर लेकर परिवार के लोगो पर हमला कर दिया।ट्रैक्टर के रोटावेटर से में फसाकर उसने 80 वर्षीय बुजुर्ग जिमदार राय,अनुराधा देवी,पावित्री देवी,चिंता देवी,नीतू देवी को जगह जगह चीर फार डाला।घटना में दो की रीढ़ की हड्डी भी टूटी होने की बात डॉक्टर ने बताई है। वही बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह रोटाबेटर से फटा हुआ।
सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देकर युवक फरार है,उसके घर चार महिला सदस्य पुलिस हिरासत में जिसकी पुष्टि पुलिस नही कर रही है।थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के सच्चाई की पड़ताल कर रही है जिसके बाद कारवाई की जाएगी।