न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। वैशाली जिले के बिदूपुर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। चकसिकंदर कल्याणपुर डिह निवासी राहुल कुमार पासवान को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तस्वीर वायरल करने के आरोप में जेल भेजा गया है।
राहुल कुमार पासवान संदीप पासवान के पुत्र हैं। उन पर सोशल मीडिया पर हथियार की तस्वीर वायरल कर गांव में दहशत फैलाने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी हथियार के साथ उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद हुई।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। बिदूपुर थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही थी। पुलिस ने राहुल कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
