न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर ढाला संख्या-42 के पास से पुलिस ने एक पिकअप वाहन पर लदी लगभग 1500 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी का नेतृत्व एसआई शैलेन्द्र कुमार कर रहे थे। थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चकसिकंदर जाने वाली सड़क से पिकअप वाहन द्वारा अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एसआई शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजी गई।
पुलिस टीम ने चकसिकंदर ढाला के पास वाहन की घेराबंदी कर पिकअप को रोक लिया। तलाशी के दौरान पिकअप में प्लास्टिक के बोरों में भरी लगभग 1500 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। मौके से पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया।
इस मामले में विष्णुपुर राजखंड निवासी गोपाल कुमार, पिता स्व. नेपाली राय, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
