न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करोड़ों की लागत से बने सामुदायिक ऑनलाइन अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा एवं मुखमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से इस मौके पर सामुदायिक असपताल को सजाया गया था और उसी समय पर प्रमुख प्रतिनिधि नीलमणि भक्ता एवं डीपीएम डॉक्टर कुमार मनोज ने फीता काटकर सामूहिक रूप से प्रवेश किया।
मौके पर ब डीओ कुमार मनीष भारद्वाज प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉक्टर रेखा सिन्हा, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अंजन कुमार , डॉक्टर प्रभा प्रकाश, डॉक्टर श्यामला गुप्ता, डॉक्टर चंदन कुमार, बी सी एम चंद्रशेखर प्रसाद, अकाउंटेंट विशन कुमार,रवि यादव एवं अन्य गन्यमान लोग मौजूद थे । कार्यक्रम के दौरान डी पी एम डॉक्टर मनोज ने कहा कि बिदूपुर पी एच सी में मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा रही है l यहां एक बरे अस्पताल की मांग लंबे समय से रही थी l लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से 18महीनो में तयार यह सामुदायिक अस्पताल सभी आधुनिक सुविधा से लैस है जिसके कारण यहा के मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी ।