
न्यूज डेस्क, बिदुपुर (वैशाली)। बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बिदुपुर प्रशासन की ओर से सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) कुमार मनीष भारद्वाज और थानाध्यक्ष रवि प्रकाश के नेतृत्व में बिदुपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आयोजित किया गया।
फ्लैग मार्च में थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में सहयोग की अपील की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि “फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जगाना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना है। प्रशासन पूरी तरह तैयार है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।”
गौरतलब है कि इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। चुनाव आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।