
न्यूज डेस्क ,वैशाली। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक, वैशाली एवं जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा जिले में गठित SST (Static Surveillance Team) टीमों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने SST टीमों के कार्यों, निगरानी व्यवस्था, वाहन जांच प्रक्रिया एवं उपलब्ध संसाधनों की विस्तार से समीक्षा की।
अधिकारियों ने निर्देश दिया कि:
हर वाहन की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए।
अवैध नकदी, शराब, या अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों पर कड़ी नजर रखी जाए।
SST टीमों को चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रमुख भूमिका निभानी है, अतः सभी सदस्य निष्ठा, सतर्कता और तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
वैशाली प्रशासन एवं पुलिस नागरिकों से अपील करते हैं कि वे चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।
📌 सभी नागरिकों का सहयोग लोकतंत्र की मजबूती है।
📞 संदिग्ध गतिविधि की सूचना के लिए नजदीकी थाने या नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
@BiharPolice
@ElectionCommissionOfIndia
@IGTirhutRangeMuzaffarpur
#BiharAssemblyElection2025
#SSTInspection
#VaishaliForFreeAndFairElection
#SafeElections2025
#ECISVEEP