न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिहार में चुनावी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इसी क्रम में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिदुपुर में भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम भी देखने को मिला, जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बिदुपुर प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार राम ने कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार को समर्थन देने की घोषणा की।
विकास कुमार राम ने कहा कि राघोपुर क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई को देखते हुए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सतीश कुमार को विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें।
इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बसपा नेता के समर्थन का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा कि जनता अब विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान करेगी।
राघोपुर विधानसभा सीट पर इस राजनीतिक बदलाव को लेकर अब चर्चाओं का दौर तेज हो गया है, और माना जा रहा है कि यह समर्थन चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।
