
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और कदाचार आरोप लगता आ रहा है। इसके खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने प्रखण्ड मुख्यालय पर 03 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन पर बैठने की घोषण कर दी है।
इसकी सफलता को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। क्षेत्र में माइकिंग, पंपलेट, पोस्टर के जरिये आमजन से अपनी समस्या को लेकर मुख्यालय पर जुटने के आह्वान किये जा रहे है। इसको लेकर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि नीलमणि भक्ता, समिति सदस्य रूपेश सिंह, ललन पासवान, जितेंद्र राय, देवकुमार रमन सहित अन्य ने जानकारी दी है कि अंचल में सीओ और कर्मियों द्वारा अतिक्रमण, जमाबंदी, भू सुधार, परिमार्जन, दाखिल खारिज जैसे कार्यो में निष्पक्षता नही बरती जाती है।
मनमानी तरीके से मामले का निबटारा किया जाता है। वही हल्का कर्मचारी अपने साथ कलेक्शन एजेंट लेकर घूमते है जिसके चलते आमजन परेशान है। सीओ द्वारा जनप्रतिनिधियों पर अनर्गल आरोप तक लगाया जाता जिससे जनप्रतिनिधि आहत हैं। इसको लेकर हम सभी आगामी 03 अप्रैल को हमलोग धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।