
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को प्रतिबद्ध वैशाली जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में आज हाजीपुर के पुरानी पुल घाट पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसका शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक नाविकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी ने पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विक्की कुमार को 5100 रूपए और द्वितीय स्थान पाने वाले वीरेन्द्र सहनी को 4100 रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सत्येन्द्र सहनी 3100 को पुरस्कृत किया गया। वहीं पुरस्कृत पाने के बाद नाविकों में काफी खुशी देखी गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से दिनांक 6.11.2025 को अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने, अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया।
जिला प्रशासन की ओर से स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना, जीविका, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभाग लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में स्थापना उपसमाहर्ता वरीय उपसमाहर्ता वैशाली, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वैशाली, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Bihar
#BiharAssemblyElection
#वैशाली_ने_भरी_उड़ान_चलो_चले_करें_मतदान
#मेरा_वोट_मेरा_अधिकार
#vote4vaishali
#ECISVEEP