
🟢 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में एक पेड़ मां के नाम 2.0 का हुआ आयोजन
🟢 हमारा जीवन पेड़-पौधे तथा वनस्पतियों पर आधारित – प्राचार्य
🟢 “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियानों से न केवल हरियाली बढ़ती है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी होता है।” — डॉ. अनंत कुमार, प्राचार्य
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में राष्ट्रीय सेवा योजना, मेरा युवा भारत, वैशाली, बिहार; युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया। चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), मेरा युवा भारत (MY Bharat), वैशाली इकाई एवं भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि विगत वर्ष की भांति महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत फैकल्टी, कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधारोपण का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में आपने बताया कि हमारा जीवन पेड़-पौधे तथा वनस्पतियों पर आधारित है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य यथा स्वच्छ हवा, जलवायु नियंत्रण, मिट्टी संरक्षण, जल शुद्धीकरण के अतिरिक्त वृक्ष विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं कीटों को आवास प्रदान करता है। अतः प्रकृति के प्रति एक पेड़ मां के नाम एक सकारात्मक कदम के साथ ही भव्यता को बढ़ाने में मदद देगी।
वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना, उन्नत भारत एवं मेरा युवा भारत के संयोजक प्रो. निशांत नीलय बताते हैं कि महाविद्यालय के एकेडमिक बिल्डिंग, बालक तथा बालिका छात्रावास, फैकल्टी आवास, संपर्क मार्ग तथा परिसर में स्थित शिव मंदिर आदि स्थानों पर 50 से अधिक आम, अमरूद, गोल्ड मोहर, अशोक आदि भिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अध्यक्ष, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. सुमित लाल, प्रो. जैनब, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो.भूषण कुमार, प्रो. अजीत दास, प्रो. अजीत कुमार, डॉ. शिवांगी सक्सेना, प्रो. गरिमा यादव, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की अध्यक्ष प्रो. प्रिया कुमारी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के अध्यक्ष डॉ. रवि रंजन, प्रो. प्रियम, प्रो. कुमार अभिनव, प्रो. विवेक कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. नेहा कुमारी, प्रो. अमन कुमार, प्रो. रजनी, प्रो. अभिषेक, प्रो. पंकज, प्रो. आलोक, प्रो. नारायण, प्रो. सुजस विक्रम, प्रो. अनुराग, प्रो. धर्मेंद्र, प्रो. श्वेता सुमन सहित महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर्स, कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा प्राचार्य के निर्देशन में बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह से हिस्सा लिया गया।
कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि शिक्षण संस्थानों की सामाजिक ज़िम्मेदारी को भी रेखांकित किया।