
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के बालिका छात्रावास में बीती रात गरबा नाइट के नाम इंजीनियरिंग की छात्राओं के द्वारा डांडिया लोक नृत्य का मनोरम आयोजन संपन्न किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि हमारे देश में परंपराओं और संस्कृतियों की प्रचुर विरासत है। लगभग देश भर में नवरात्रि के अवसर पर गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है; जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। लोक नृत्य हमारे देश के परंपराओं में शामिल है। यह छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है।
नृत्य के माध्यम से तनाव आदि मानसिक व्याधियों से मुक्ति मिलती है; और युवाओं तथा युवतियों में उत्तम ऊर्जा, स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, रचनात्मकता, सामाजिक कौशल, सांस्कृतिक समझ तथा प्रसन्नता का संचार होता है। बालिका छात्रावास की वार्डन प्रो. गरिमा यादव तथा प्रो. रजनी कुमारी के दिशा-निर्देश में एवं प्रो. निशा तथा प्रो. जैनब के सहयोग से गरबा नाइट का सफल आयोजन संपन्न किया गया। वार्डन ने बताया कि छात्राओं का नृत्य शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक और भावनात्मक कल्याण और सामाजिक कौशल में योगदान देता है।
यह आत्म-अभिव्यक्ति का एक शक्तिशाली माध्यम है, जो उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। नृत्य के दौरान सभी छात्राएं परंपरागत वस्त्र एवं श्रृंगार में डांडिया करती हुई अति उत्साहित नजर आई। प्रो. रजनी बताती है कि प्राचार्य के सहमति से इस भव्य गरबा नाइट का आयोजन बालिका छात्रावास में स्टूडेंट-कोऑर्डिनेटर बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्राओं यथा तन्नू कुमारी, अंकिता कुमारी, सना तथा अंजली कुमारी के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिसर में इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा।