
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर के खिलवत पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु चिह्नित भूमि पर रैयत के दावा होने के विवाद को लेकर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, प्रशिक्षु डिप्टी कलक्टर अमन आनंद, थानाध्यक्ष अरुण कुमार दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे। बतौर मजिस्ट्रेट बीडीओ ने विरोध करने वालों से बातचित की और कार्य को शुरू कराया।
मालूम हो कि खिलवत के शम्भू सिंह के परिवार और अन्य का दावा है कि यह जमीन उसकी रैयती जमीन है। सर्वे में बिहार सरकार का बन गया है दावा करने वाले लोगो ने कई तरह के कागजात बीडीओ, सीओ आदि को दिखाया और अपने पक्ष में बाते रखी। बीडीओ ने उन्हें समझाया और कहा कि सरकार का आदेश है कि हर हाल में कार्य शुरू करना है और कार्य शुरू होगी। आप अपने तथ्यों को वैसे पदाधिकारी के समक्ष रखे जो इस विषय मे हस्तक्षेप कर सकते हैं।
बीडीओ ने राजस्व कर्मचारी के साथ मिल कर चिह्नित भूमि को देखा और कार्य शुरु कराया। गांव के बच्चा सिंह वगैरह को कहा कि सक्षम पदाधिकारी के यहां अपील कर उचित आदेश लाये तभी काम रोका जा सकता है।