ब्रेकिंग न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है।
विगत दिनों हुए हत्या का मामला अभी सुलझा नहीं था कि थाना क्षेत्र के रहिमापुर सेंट्रल बैंक के नजदीक अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कर्मी राकेश कुमार को गोली मार दी और वहाँ से भाग निकले। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल112 पुलिस को दी गई।
जिसके बाद मौके पर 112 कि गाड़ी पहुंच घायल युवक को ईलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर ले गए। जहाँ प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। युवक बरॉटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का रहने वाला है। वहीं सूचना मिलते हीं बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी हुई है और सिसिटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।