न्यूज़ डेस्क, वैशाली। एल एंड टी कंपनी ने पटना–वैशाली 6 लेन गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए बिदुपुर प्रखंड के हरपुर गोपाल स्थित मिडिल स्कूल के बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया। इस दौरान विद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित पठन-पाठन से जुड़ी आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों को उनके शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। एल & टी द्वारा विद्यालय में पूर्व से ही छात्रों की सुविधा के लिए पेयजल पाइपलाइन कनेक्शन, बिजली व्यवस्था, पंखे सहित कई आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा सभी कक्षाओं में अलमीरा, व्हाइट बोर्ड, पोडियम जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।
कंपनी का उद्देश्य इन प्रयासों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इस अवसर पर मथुरा पंचायत के मुखिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, सहायक शिक्षक रोहित राज, पंकज कुमार, अमरनाथ, रामू कुमार, चंद्रशेखर कुमार, सुनीता सिंह, सुनीता कुमारी, रविकांत एवं अर्चना कुमारी उपस्थित रहे।
वहीं कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीनाथ एम, एचआर हेड अजय नाथ, माजुमदार, अभय सिंह, एडमिन राजेंद्र सिंह, आर.के. झा, राजेश सिंह एवं एचआर आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विद्यालय को प्रदान की गई प्रमुख सुविधाएं:
1 ऑफिस टेबल एवं 1 ऑफिस कुर्सी
1 स्टील ऑफिस अलमारी व 1 बुकशेल्फ
1 विजिटर कुर्सी
5 क्लासरूम पोडियम
5 स्टील छोटी अलमारियां
20 डेस्क-बेंच
5 व्हाइट बोर्ड
10 सीलिंग फैन व 1 वॉल माउंट फैन
1000 लीटर क्षमता की पानी की टंकी
225 स्कूल बैग
675 कॉपियां
225 पेंसिल बॉक्स व 225 पेन
20 बोर्ड मार्कर व 10 व्हाइट बोर्ड डस्टर
15 ट्यूब लाइट
वॉश बेसिन सहित पानी की पाइपलाइन
