न्यूज़ डेस्क : सारण के प्रखंड अंतर्गत जिला के चयनित लिखड़ियों को पुरस्कार सह शिक्षक सामान समारोह का आयोजन ” St. Mission International School के निर्देशक ई0 राजा राम दास के नेतृत्व में किया गया । जिसकी अध्यक्षता रेडीएंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के निर्देशक -रंजीत संडिल्य एवं उद्घाटन देश और दुनिया में कैंसर रोग विशेषज्ञ के रूप में चर्चित व्यक्तित्व पद्मश्री जितेन्द्र कुमार सिंह,
मुख्य अतिथि -क्षेत्र में चर्चित व्यक्तित्व पद्मश्री राजकुमारी देवी,(किसान चाची ) विशिष्ट अतिथि – डॉ.शशिभूषण कुमार (सम्पादक) मानवाधिकार टुडे, पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी -रजत किशोर सिंह, पूर्व प्रचार्य अम्बिका राय, अमनौर विधायक मंटू सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष करमुलाह, बनौता मुख्या संजीव सिंह के समितिकोषाध्यक्ष -सुनील कुमार, मिथलेश कुमार, राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया । सभी आगंतुको का संस्थान के बच्चियों द्वारा तिलक- चन्दन,पुष्प वर्षा एवं पुष्प भेंट कर के अभिनन्दन किया गया ।
स्वागत गीत राज नंदनी, अर्चना, सोनम अदिति,गुड़िया, पुतुल, सोनी, अंशु, ख़ुशी प्रस्तुति की ।उपस्थित वक्ताओं ने “जीवन मे पढ़ाई के साथ खेल महत्व तथा बच्चों को मार्गदर्शन ” पर अपना वक्तव्य रखा । इस कार्यक्रम को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया । ख़ुशी के निर्देशन में परी रानी ने भूर्ण हत्या पर दृश्य दिखाया जबकी प्रिया के निर्देशन मे नारी शक्ति और नारी शक्तिकरण पर एक गाने पर नृत्य परी रानी द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारण के 51 निजी विद्यालयों के लगभग 800 बच्चों ने विभिन्न (कब्बडी, खोखो क्रिकेट,दौड़,हाई जम्प लॉन्ग जम्प, जेबलिंग,शॉटपुट,शूटिंग,आर्म रेशलिंग,चेस, ड्राइंग, राइटिंग, डांस, गीत संगीत, क्विज, विज्ञान प्रदर्शन, इत्यादि खेलो मे कुछ माह पूर्व सम्पन्न कराई गई थी जिसका पुरस्कार वितरण सह सामन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिक्षा,मे उत्कृष्ट कार्य के लिए कुल 51 लोगों को बैच,मोमेंटो, सम्मान पत्र” से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मशहूर कौशल जी और तूफान सिंह के द्वारा किया गया।सम्मान पाने वालों शिक्षक में मुख्य रूप से रंजीत संडिल्य, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, संजू कुमारी सरोज, ज्ञानचंद मांझी, अखिलेश सिँह,राजेश कुमार ,मिथलेश कुमार,सुनील कुमार अनीश कुमार संतोष कुमार सिंह,चन्दन कुमार, शशिकांत, पप्पू कुमार, शम्भू राम, राजकुमार राम,शंकर शर्मा मनोज कुमार, शैलेश कुमार, रामनाथ राम,बलिराम दास रवि कुमार, रजनीश मिश्रा,अंजीत कुमार, रूबी कुमारी, रविप्रकाश, को पत्रकारिता , लालदेव प्रमोद कुमर, मोहमद नाज़, मुहम्मद नजीर, राजा राम दास को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री अतिथियों एवं विशेष अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक ई. राजा राम दास ने सभी आगत अतिथियों का आभार जताया एवं सम्मानित होने वाले सभी लोगों को बधाई दी। सम्मान वितरण में करणसिंह , सोनूसिंह, ऋतिक कुमार, रमाकांत कुमर, निकिता शोभा अंजलि कुमारी ने अपनी भूमिका नीभाई। कार्यक्रम की रूप रेखा संस्थान के संयोजक समिति म के निर्देशन में तैयार किया गया। राजनंदिनी एवं रिया ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । अंत में बच्चों द्वारा प्रदूषण पर प्रस्तुत लघु नाटय् ने सभी को संदेश के साथ मनोरंजन किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रधानचार्य अमिबिका रा, पूर्व विकास पदाधिकारी रजत किशोर ,और सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य/ निर्देशक ने अपना संपूर्ण योगदान दिया। रेडीएंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग और वीज़ार्ड -टेक कंप्यूटर अकादमी, विज़र्ड टेक एडमिशन सेल कुमोद बुक पब्लिकेशन के सौजन से सारण खेल महोत्सव 2024 की शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था