
न्यूज डेस्क हाजीपुर (वैशाली), 4 अक्टूबर,आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी में तेजी लाई जा रही है। इसी कड़ी में वैशाली जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के मास्टर ट्रेनर्स के लिए शनिवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राय वीरेंद्र सिंह महाविद्यालय, हाजीपुर के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 100 मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, वैशाली के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की गहराई से समझ प्रदान करना और उन्हें आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को यह जिम्मेदारी दी जाती है कि वे आगे चलकर अन्य मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करें, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
प्रशिक्षण दो शिफ्टों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक सत्र में 50-50 मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का संचालन अनु कुमारी (जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-नोडल, प्रशिक्षण कोषांग), मिल्की सिन्हा (प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, वैशाली), कौसर परवेज खान (बीआरसी, गरौल) तथा रंजीत कुमार झा (प्रधान शिक्षक एवं अनुभवी जिला मास्टर ट्रेनर) द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में विषय:
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग
मॉक पोल (मॉक वोटिंग प्रक्रिया)
निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्टि
मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व
नोडल पदाधिकारी अनु कुमारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान कर्मियों को चुनावी नियमों, प्रक्रियाओं, तकनीकी उपकरणों और कर्तव्यों से पूरी तरह अवगत कराना है, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन दक्षता एवं ईमानदारी के साथ कर सकें।
प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी मिल्की सिन्हा ने मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा, “हर मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी है कि वे चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों को अच्छी तरह समझें और उन्हें अपने अधीनस्थ मतदानकर्मियों को प्रभावी ढंग से समझाएं। चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है।” उन्होंने मतदान केंद्र पर बरती जाने वाली सावधानियों, मतदान प्रक्रिया के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपायों, और पीठासीन पदाधिकारी के कार्यों पर भी प्रशिक्षण प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से वैशाली जिला निर्वाचन कार्यालय यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सभी मतदान कर्मी पूर्ण रूप से सक्षम हों और वे निर्वाचन प्रक्रिया को बिना किसी बाधा या गलती के सुचारू रूप से संचालित कर सकें। यह प्रशिक्षण अभियान चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का प्रतिबद्ध प्रयास है।
यह भी उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया हर बार पूरी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ संपन्न होती रही है। इस वर्ष भी चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि हर मतदाता का अधिकार सुरक्षित रहे और चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो।