
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली आज अहले सुबह 03 बजे जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली श्री ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीमों द्वारा मंडल कारा हाजीपुर के विभिन्न कैदी वार्डो का निरीक्षण किया गया।
विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर यह छापेमारी की कार्यवाही की गई। जांच के क्रम में किसी भी कैदी के पास कोई वर्जित सामाग्री नहीं पायी गई। महिला वार्ड की जांच हेतु महिला प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की अलग टीमें बनाई गईं थीं। कैदी वार्डों के अतिरिक्त पूरे जेल परिसर की भी जांच की गई एवं जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा कारा अधीक्षक को विशेष दिशा निर्देश दिए गए।