
वैशाली, 16 अक्टूबर। आगामी चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,वैशाली, श्रीमती वर्षा सिंह ने बृहस्पतिवार को ईवीएम (EVM) वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान (EVM) विच्छेदीकरण कार्य का सही एवं पारदर्शी तरीके से करने हेतु संबधित सभी पदाधिकारी को निदेशित किया। जिला पदाधिकारी के द्वारा (EVM) मशीनों को विधानसभावार विच्छेदीकरण एवं त्रुटि रहित स्कैनिंग किये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव तथा रिकार्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के समय उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को निर्धारित मानक के अनुसार सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं किया जाएगा l
जिला पदाधिकारी ने गोदाम परिसर की सफाई, अग्निशमन व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की भी जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा बलों की तैनाती चौकस रखी जाए और प्रवेश नियंत्रण प्रणाली को सख्ती से लागू किया जाए।
श्रीमती वर्षा सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता , आपदा , जिला भू -अर्जन पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, कोषागार अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं ताकि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि वैशाली जिला में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो।”
इस प्रकार, जिला प्रशासन वैशाली द्वारा चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर पूरी गंभीरता और तत्परता दिखाई जा रही है।