न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा द्वारा वैशाली जिले के औद्योगिक विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारी सहित उपस्थित सभी ट्रेनिंग सेंटर के प्रतिनिधियों से पी एम विश्वकर्म योजना के सभी ट्रेडों, लाभुक( ट्रेनी )प्रशिक्षु ,प्रशिक्षण आदि की विस्तृत जानकारी ली।
वर्तमान में पी एम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत पूरे वैशाली जिला में 308 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 30-30 प्रशिक्षुओं का अलग-अलग सत्र विभिन्न प्रखंडों में चल रहे हैं । जिला पदाधिकारी महोदय ने प्रशिक्षुओं के पंजीयन से लेकर उनके व्यवसाय शुरू करने तक की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी संबंधित पदाधिकारी व उपस्थित सभी प्रशिक्षण संस्था के प्रतिनिधि से लेते हुए उन्हें उनके सफल संचालन व अधिक नामांकन हेतु सुझाव भी दिए।
जिला पदाधिकारी ने इसके लाभुको की स्थिति का भी जायजा लिया है। ज्ञात हो कि विश्वकर्मा योजना में अभी तक 136 सत्र का सफल संचालन वैशाली जिले में हो चुका है। जिला पदाधिकारी महोदय ने संचालन व लाभुक की मूल कठिनाइयां, बैंकिंग सहायता, बैंक के द्वारा स्वीकृत आदि सभी पक्षों पर विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी महोदय ने पी एम विश्वकर्म योजना के सफल प्रशिक्षकों व व्यवसायी का एक वृत्तचित्र बनाने का निर्देश दिया है जिसमें लाभुक पंजीयन से लेकर अपनी सफलता तक की सभी यात्राओं का लघु वर्णन साझा करेंगे। जिससे इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रचार हो तथा लोगों का रुझान हो। जिला पदाधिकारी महोदय की इस सराहनीय पहल से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का उत्कृष्ट प्रचार प्रचार होगा व लाभुकों को एक नई पहचान भी मिलेगी।
उन्होंने लाभुकों को जिला पीएम विश्वकर्म योजना के लाभुकों को ही जिला प्रतिनिधि के रूप में नामित करने की पहल पर भी निर्देश दिए । ज्ञात हो कि पी एम विश्वकर्म योजना में वैशाली जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है ।बैठक में अपर समाहर्ता, वैशाली, जी एम डी आई सी ,विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के संचालक व प्रशिक्षक उपस्थित थे ।