
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिला पदाधिकारी वैशाली के कार्यालय कक्ष में आम लोगों से साक्षात्कार (जनता दरबार) कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा कुल 67 परिवाद पर सुनवाई करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया गया की सभी परिवाद पत्र 07 दिनों के अन्दर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराया जाए।
उक्त जनता दरबार में जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। इस मौके पर प्राप्त परिवादों में राजस्व एवं भूमि सुधार के 22, आवास योजना से 02, स्थापना से 04, भू-अर्जन से 08, आपदा से 02, सामाजिक सुरक्षा से 02, बाल संरक्षण ईकाई से 01, अग्रणी जिला प्रबंधन से 02, विद्युत विभाग से 02, पंचायती राज से 06 परिवाद पत्र प्राप्त हुए।