Vaishali News | न्यूज़ डेस्क, वाणीश्री न्यूज़। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हाजीपुर का निरीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत शून्य से 6 वर्ष तक के देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के देखभाल के लिए प्रत्येक जिला में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान संचालित है। संस्थान में सात बच्चे आवासित पाए गए, जिसमें दो बच्चियों विशेष आवश्यकता वाली बालिकाएं हैं।
जिलाधिकारी ने संस्थान में कर्मियों को बच्चों की अच्छी प्रकार से देखभाल करने का निर्देश दिया। विशेष आवश्यकता वाली बालिका की और बेहतर चिकित्सा हेतु प्रबंधन करने का निर्देश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ जिला निरीक्षण समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्याम नंदन, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर श्री राम बाबू बैठा, ओएसडी श्री शशि सक्सेना,
बाल कल्याण समिति की सदस्य सह सीडीपीओ हाजीपुर सदर श्री ओम प्रकाश, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ चंदन एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई श्री विनोद कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे।