
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजन के लिए तैयारियों की हुई समीक्षा ।आज जिला अतिथि गृह सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, व सभी कोषांग के नोडल के साथ बैठक हुई।
बैठक में मुख्य रूप से वाहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग,आदर्श आचार संहिता कोषांग, बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग ,व्यय अनुश्रवण कोषांग, सिंगल विंडो सिस्टम,हैलीपैड व हैलीकॉप्टर संबंधित,AMF संबंधी, व चुनाव संबंधी अन्य आवश्यकताओं/कोषांगो की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
वाहन कोषांग के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण एवं ट्रैकिंग की व्यवस्था की समीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी वाहनों का पूर्व सर्वेक्षण कर उनकी स्थिति का आंकलन विधानसभा बार किया जाए तथा आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त वाहनों की पहचान कर शीघ्र अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
विधि व्यवस्था कोषांग के समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिले में चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची को अद्यतन करने, फ्लैग मार्च एवं शांति समिति की बैठकों के आयोजन पर बल दिया गया।
आदर्श आचार संहिता कोषांग के समीक्षा के दौरान कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले प्रचार-प्रसार,सार्वजनिक स्थानों के उपयोग एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखने हेतु टीमों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया।
बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग के समीक्षा करते हुए कहा कि बज्रगृह (स्ट्रॉंग रूम) की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज, डबल लॉक व्यवस्था, 24×7 निगरानी आदि, मतगणना स्थल की संरचना, विधि व्यवस्था, कर्मचारियों की तैनाती एवं गणना प्रशिक्षण की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण, दायित्वपूर्ण एवं संवेदनशील प्रकृति का है, इसलिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता, तत्परता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ सुनिश्चित करें।
इश्क में तेरी जिला पदाधिकारी द्वारा स्वीप सेल,सिंगल विंडो सिस्टम, पुलिस पदाधिकारी, एमसीएमसी, एमसीसी,वाहन चेकिंग , व्यय अनुश्रवण कोषांग, व अन्य सभी गठित कोषांग से विस्तार पूर्वक अघतन कार्य/कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्त्ता , वैशाली,उप विकास आयुक्त, वैशाली, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी,सभी विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल एवं प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी ,सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।