दरभंगा : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है चाहे दोपहिया हो या चार पहिया. इसी बिच जिन बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है, उन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इस सम्बन्ध में डीटीओ श्री प्रकाश ने कहा कि ऐसे वाहनों को फाइन किया जाएगा और साथ में फाइन जमा नहीं करने वाले वाहन मालिक पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा, अब वाहन खरीदने के समय वाहन स्वामी को अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन में देना अनिवार्य कर दिया गया है. सभी एजेंसियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है .
डीटीओ श्री प्रकाश ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है और एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर ही बाहर निकालें. बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों पर फाइन और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है.
दरभंगा में समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन अब इन अभियानों में तेजी लाई जाएगी और लहरिया कट और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी एजेंटों को निर्देश दिया गया है कि वाहन स्वामी का अपना खुद का मोबाइल नंबर ही रजिस्ट्रेशन में डालें.