
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के बीटेक के नवनामांकित छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक-यात्रा के तहत पटना स्थित तारामंडल का भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में अंतिम दो दिन शैक्षणिक-भ्रमण का रखा गया था; जिसके तहत छात्र-छात्राओं का अंतरिक्ष एवं खगोल विज्ञान के प्रति जिज्ञासाओं को रचनात्मकता पूर्वक फलीभूत करने का प्रयास किया गया।
भ्रमण के दौरान तारामंडल में छात्र-छात्राओं के लिए शो की बुकिंग भी की गई थी। विश्व स्तरीय तारामंडल के प्रदर्शन से छात्र-छात्राएं उत्साहित एवं मंत्र मुग्ध नजर आए। स्पेस एवं एस्ट्रोनॉमी से संबंधित तमाम तरह के जिज्ञासाओं को प्रदर्शन के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस शैक्षणिक-भ्रमण के लिए प्राचार्य के कार्यालय आदेश के अनुसार 32 प्रोफेसर्स एवं कर्मचारियों सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक- भ्रमण के सफल संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रो. अनुराग, प्रो. दानिश अब्बास तथा प्रो. अनरुद्ध शांडिल्य के द्वारा फैकल्टीज तथा छात्र प्रकाश के द्वारा विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व किया गया।