
सहरसा
न्यूज डेस्क चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तिथि घोषित होने पर भाजपा नेता डॉ शशिशेखर झा ने दो चरणों में मतदान हेतु हर्ष व्यक्त किया है।उन्होने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी का ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया कि दीपावली छठ पूजा के बाद और लगन शुरू होने से पूर्व चुनाव करवाना यह स्वागत योग्य कदम है।भाजपा नेता ने कहा कि
एन डी ए के शासन काल में बिहार में चहूं ओर से विकास हुआ!बिहार में बेरोजगार को रोजगार मिला !
छात्र को शिक्षा के साधन मिले !
किसान को खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया!बेघर को घर दिया गया!
सभी घरों में चौबीस घंटे बिजली!
शहर से जोड़ने वाली सड़क बड़े बड़े पुल का निर्माण कराया गया!
सभी गाली ,मुहल्ला , सड़क का निर्माण किया गया!साथ ही किसान सम्मान निधि के साथ साथ महिलाओ एवं बुजुर्ग को पेन्शन मे वृद्धि किया गया।वही वंदे भारत नमो भारत जैसे ट्रेनों का परिचालन किया गया!उन्होने कहा कि अब की बार फिर से एन डी ए सरकार निश्चित बनेगा।