
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह के दिशा निर्देश में उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा मनाये जा रहे सेवा पर्व के तहत चलाएं जा रहे स्वदेशी अपनाओ अभियान के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र, वैशाली द्वारा वैशाली जिले के 3 आकर्षक पूजा पंडालों अनवरपुर चौक, Sdo रोड चौराहा संस्कृत कॉलेज सुभाष चौक के पास खादी तथा तथा जिले में निर्मित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टॉल की स्थापना की गई हैं।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक भावेश तिवारी ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल्स के माध्यम से खादी वस्त्र, हस्तशिल्प, एक जिला एक उत्पाद के रूप में शहद उत्पाद के साथ साथ जिले में निर्मित अन्य वस्तुओं के बारे में तथा वोकल फॉर लोकल से आत्मनिर्भर भारत बनने में लोकल उत्पादों के अहम योगदान के बारे में आम लोगों में जागरूकता फैलाना है।
यहां प्रदर्शित हर उत्पाद न केवल स्थानीय हुनर और परम्परा की झलक दिखाता है, बल्कि वैशाली की मिट्टी की खुशबु को भी अपने साथ समेटे हुए है। ग्राहकों को आकर्षित करने और स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के लिए विभाग द्वारा खादी एवं इससे संबंधित सभी उत्पादों पर 50% की विशेष छुट की घोषणा की गई है।
सेवा पर्व के अवसर पर जिले के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आत्मनिर्भर भारत वोकल फॉर लोकल पर quiz प्रतियोगिता और डिबेट का भी आयोजन किया गया है।आत्मनिर्भर भारत ,मेक इन इंडिया ,भारतीय संस्कृति ,ऐतिहासिक धरोहर बिहार के माटी की पहचान को भी पंडाल टेंट में प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले के सर्वश्रेष्ठ पंडाल को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹25000, द्वितीय पुरस्कार ₹15000 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 प्रदान कर स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।जिला वासियों से अपील है कि अवश्य ही अपने परिवार के साथ इस पंडाल में आए स्वदेशी उत्पादों की खरीद कर अभियान को सफल बनाएं।