वाणी श्री फ़िल्मी दुनिया : चतरा (झारखंड) के मूल निवासी फिल्म निर्माता निर्देशक व वितरक राजेश मित्तल अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुंबई स्थित अपने आवास में ही 2अगस्त को सुबह 7 बजे उन्होंने 69 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। 80 के दशक से बॉलीवुड में क्रियाशील राजेश मित्तल अब तक 45 हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण कर चुके थे। क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर भी एक बायोपिक फ़िल्म-‘बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन’ और ऐतिहासिक फ़िल्म-‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई’ व ‘शहीद चंद्रशेखर आजाद’ का निर्माण भी फिल्मकार राजेश मित्तल ने किया था।
बॉलीवुड में राजेश मित्तल को छोटे बजट की फिल्मों का स्टार फ़िल्म मेकर माना जाता था। फ़िल्म निर्माण के साथ साथ राजेश मित्तल फ़िल्म वितरण व्यवसाय के क्षेत्र में भी सफलता के शिखर पर थे।
संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय