न्यूज डेस्क हाजीपुर (वैशाली), 30 सितंबर 2025
वैशाली समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को हस्ताक्षरित प्रारूप मतदाता सूची की प्रति प्रदान की गई। बैठक में बताया गया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा एवं आपत्ति की प्रक्रिया चलाई गई थी, जिसका निष्पादन 25 सितंबर तक किया गया।
🔹 कुल मतदाता संख्या:
विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत वैशाली जिले में कुल मतदाता की संख्या 25,28,649 हो गई है, जिनमें
पुरुष मतदाता: 13,33,208
महिला मतदाता: 11,95,375
थर्ड जेंडर मतदाता: 66
इसके अतिरिक्त सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 6,260 है, जिनमें पुरुष 5,937 व महिला 323 हैं।
🔹 नए मतदाता:
इस पुनरीक्षण में प्रपत्र-6 के माध्यम से कुल 89,299 नए मतदाताओं को जोड़ा गया, जिनमें
पुरुष: 42,978
महिला: 46,321
इसमें महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण लिंगानुपात में 5 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। पूर्व में लिंगानुपात 892 था, जो अब बढ़कर 897 हो गया है।
🔹 मतदान केंद्रों की स्थिति:
विधानसभा वार मतदाता केंद्रों की संख्या में युक्तिकरण के बाद वृद्धि की गई है। अब जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 3,106 और कुल मतदान लोकेशन की संख्या 1,430 हो गई है।
विधानसभा पहले केंद्र अब केंद्र
123 हाजीपुर 338 395
124 लालगंज 354 431
125 वैशाली 353 422
126 महुआ 299 352
127 राजापाकर (अ.ज.) 289 354
128 राघोपुर 347 408
129 महनार 309 388
130 पातेपुर (अ.ज.) 303 366
🔹 18+ एवं विशेष वर्ग के मतदाता:
18 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता: 26,197
वरिष्ठ नागरिक मतदाता: 20,043
पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाता: 12,821
🔹 महिला सशक्तिकरण की पहल:
जिलाधिकारी ने बताया कि महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हाउस टू हाउस सर्वे और जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा, जीविका, सहायिका एवं विकास मित्रों को शामिल किया गया।
🔹 राजनीतिक दलों की भागीदारी:
बैठक में JDU, RJD, BSP, CPI(M), INC, LJP, RLSP, NPP सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग का आश्वासन दिया।
🔹 अपील:
जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों व मतदाताओं से आग्रह किया कि यदि किसी योग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं है या किसी सुधार की आवश्यकता है, तो वह निर्धारित प्रपत्रों में आवेदन कर संशोधन करवा सकते हैं।
