वैशाली (बिहार), 30 सितंबर। जब अधिकांश राजनेता चुनावी हार या टिकट न मिलने पर क्षेत्र से दूरी बना लेते हैं, तब पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता वीणा शाही वैशाली विधानसभा क्षेत्र में एक सक्रिय और संवेदनशील जनप्रतिनिधि के रूप में सामने आई हैं। हाल ही में घटित कई दुखद घटनाओं के बीच वे न केवल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचीं, बल्कि हरसंभव सहायता और न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया।
तीन वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत
बीते दिनों वैशाली में एक तीन साल के बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही वीणा शाही ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा—
“यह हादसा है या हत्या, इसका पता लगना ज़रूरी है। न्याय ही उस नन्हीं जान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
ट्रेन दुर्घटना में युवक की मौत, माधोपुर में मातम
महमदपुर पंचायत के माधोपुर गांव में एक होनहार युवक की ट्रेन दुर्घटना में असमय मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। वीणा शाही तुरंत मौके पर पहुंचीं और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया।
“आप अकेले नहीं हैं, पूरा समाज और मैं स्वयं इस कठिन घड़ी में आपके साथ खड़ी हूँ,” उन्होंने परिवार से कहा और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
राजेश महतो की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त
इसी क्रम में उन्होंने राजेश महतो की पत्नी के निधन की सूचना पर उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ खड़ी हैं।
जनता के बीच बढ़ रहा भरोसा
वीणा शाही की लगातार क्षेत्रीय उपस्थिति और मानवीय पहल से वैशाली क्षेत्र की जनता के बीच उनका विश्वास और साख और अधिक मज़बूत हुई है। आम तौर पर चुनावी परिदृश्य में सक्रिय रहने वाले नेताओं की तुलना में उनका यह जन-संवेदनशील रुख लोगों को प्रभावित कर रहा है।
