Population Control Policy: विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर गुरुवार (11 जुलाई 2024) देश के कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने इसे लेकर देश में जनसंख्या बढने को लेकर बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सिख हो या ईसाई, बौद्ध हो या जैन… देश में 147 जिले ऐसे हैं जहां की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. हिंदू महिलाओं की फर्टिलिटी रेट कम है और मुस्लिम महिलाओं की फर्टिलिटी रेट लगभग सवा फीसदी अधिक है. इस वजह से यह देश में एक सामाजिक विषमता का भी सवाल है कि अब एक कड़ा कानून लाने की जरूरत है.”
देश में बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कदम भी उठाए गए थे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान फरवरी 2024 में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि देश में जनसंख्या बढ़ोतरी और डेमोग्राफिक चेंज से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. इसे मोदी सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम माना गया था. इसके बाद देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो गया था. अब फिर से नरेंद्र मोदी तीसरी बाद देश के प्रधानमंत्री बनें है, ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इस बार जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर सकती है.