
न्यूज़ डेस्क, हाजीपुर (वैशाली), 2 अक्टूबर:शारदीय नवरात्र के अवसर पर हाजीपुर के जौहरी बाजार स्थित माता के एक भव्य पंडाल में इस बार एक विशेष और भावनात्मक पहल देखने को मिली। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कुंदन सिंह को श्रद्धांजलि देने हेतु पंडाल में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई, जहां श्रद्धालुओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया।
शहीद कुंदन सिंह, वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के निवासी थे। उन्होंने भारतीय सेना में सेवा देते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी याद में पंडाल समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस बार देवी माँ के दरबार में उन्हें भी स्थान दिया जाएगा।
इस संबंध में आयोजकों का कहना है कि “जो सैनिक देश के लिए अपने प्राणों की बलि देते हैं, वे हमारे लिए देवताओं से कम नहीं हैं। इसीलिए माँ दुर्गा के साथ शहीद कुंदन सिंह को भी पूजा में सम्मिलित किया गया है।”
पूरे इलाके में इस पहल की सराहना हो रही है और लोग इसे एक प्रेरणादायक कदम मान रहे हैं। श्रद्धालुओं ने पंडाल में पहुँचकर न सिर्फ माँ दुर्गा की आराधना की, बल्कि शहीद कुंदन सिंह के बलिदान को भी याद किया।
यह पहल न केवल शहीदों के प्रति सम्मान दर्शाती है, बल्कि समाज में देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना को भी सशक्त करती है।