
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। उप विकास आयुक्त, वैशाली की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, वैशाली की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त, वैशाली द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों का बिंदु वार समीक्षा की गई, जिसमें आवश्यक निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल, वैशाली को निर्देश दिया गया कि मानसून अवधि में गंगा एवं सहायक नदी के किनारे सघन वृक्षारोपण अभियान जिला गंगा समिति, वैशाली के संयुक्त तत्वाधान में किया जाए।
समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल,वैशाली राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा चयनित सुल्तानपुर आर्द्र भूमि की संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए भूमि चिन्हित कर अंचलाधिकारी सहदेई बुजुर्ग से समन्वय बनाकर विभागीय निर्देश के आलोक में अग्रेत्तर करवाई किया जाए।समीक्षा के क्रम में बुडको को निर्देश दिया गया कि सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में बियाडा से जो अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना है उसे यथाशीघ्र प्राप्त करे और यथाशीघ्र सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए,निर्माण कार्य में जो सड़क रेस्टोरेशन हेतु पथ निर्माण विभाग को हस्तगत बुडको द्वारा किया जाना है उसे रोस्टर तैयार कर शीघ्र पथ निर्माण विभाग को हस्तगत किया जाए।
बैठक में सभी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक का छापेमारी निरंतर चलाया जाए एवं उसका प्रतिवेदन जिला गंगा समिति को उपलब्ध कराया जाए।प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्रों में निरंतर नदी और पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले उद्योगों पर उचित करवाई सुनिश्चित किया,गंगा एवं गंडक नदी के छोर पर निरंतर जल की गुणवत्ता का जॉच कर उचित करवाई की जाए एवं जिला गंगा समिति, वैशाली को भी प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा तय वार्षिक कैलेंडर के आलोक में दिनांक 21.06.2025 को भव्य रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति, वैशाली और नगर परिषद, हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा जिसमें एन सी सी के कैडेट,भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य,नेहरू युवा केंद्र के सदस्य,विद्यालय के बच्चे,स्थानीय लोग आदि भाग लेंगे । उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि गत बैठकों में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में नोडल पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, वैशाली सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, हाजीपुर सुशील कुमार,जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, वैशाली मुनेश कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।