
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी वैशाली, श्रीमती वर्षा सिंह के निर्देशन में दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष पहल की गई। पीडब्ल्यूडी कोषांग एवं SVEEP कोषांग, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में आज जिले के बिदुपुर, महनार एवं पातेपुर बुनियाद केन्द्रों पर बैट्रीचालित ट्राईसाइकिल रैली एवं मतदान शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में कुल 140 दिव्यांगजनों ने भाग लिया, जिनमें बुनियाद केन्द्र, बिदुपुर से 30 प्रतिभागी, बुनियाद केन्द्र महनार से 42 प्रतिभागी, बुनियाद केन्द्र पातेपुर 68 प्रतिभागी थे।
बिदुपुर में रैली की शुरुआत बुनियाद केन्द्र से गर्दनिया चौक तक की गई, जिसे अंचल अधिकारी, बिदुपुर एवं जिला प्रबंधक, बिदुपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के संकल्प के साथ मतदान में भाग लेने की शपथ ली।
इसी प्रकार, महनार और पातेपुर के बुनियाद केन्द्रों पर भी केन्द्र प्रबंधकों द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा उपस्थित दिव्यांगजनों को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित और सशक्त करना है, जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।
Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Bihar
#BiharAssemblyElection2025
#वैशाली_ने_भरी_उड़ान_चलो_चले_करें_मतदान
#वैशाली_ने_ठाना_है_वीटीआर_बढ़ाना_है
#मेरा_वोट_मेरा_अधिकार
#Vote4Vaishali
#ECISVEEP